तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड
तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए जारी किया गया विज्ञापन देख सकते है. इसकी और 106 पदों की संख्या दी गई है.आवेदन का माध्यम ऑनलाइन है सभी जानकारी विज्ञापन के अनुसार है अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित किया हुआ विज्ञापन देखे उसके बाद ही आवेदन करे. आवेदन करने से पहले मुख्य बिंदु कि जाँच करे जैसे - आयु सीमा, शैक्षिण योग्यता, अनुभव ,परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया एवं जानकारी दोस्तों को शेयर करे
शैक्षिक योग्यता - बी.एस.एम.एस. - बी.ए.एम.एस. - बी.एच.एम.एस. और साथ में तमिल भाषा का ज्ञान माँगा गया है समकक्ष डिग्री होने पर भी यह मान्य है. अधिक जानकारी के लिए जारी किया गया विज्ञापन देखे.
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 24-08-2017
रिटेन टेस्ट की तिथि - 08-10-2017
पदों के नाम एवं संख्या -
1, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - सिद्ध - Assistant Medical Officer - Siddha
2, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - आयुर्वेद - Assistant Medical Officer - Ayurveda
3, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - होम्योपैथी - Assistant Medical Officer - Homoeopathy
हायरिंग आर्गेनाइजेशन - तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड
आयु सीमा - इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु सिमा 35 से 57 वर्ष तक मांगी गई है अधिक जानकारी के लिए जारी किया गया विज्ञापन देखे.
आवेदन फीस -
सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये For Unreserved Category
375 रुपये SC/SCA/ST/DAP-PH
चयन प्रक्रिया - इस सरकारी नौकरी के लिए रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा
आवेदन कैसे करे - तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होंगा. आवेदन से सम्बंधित सभी महत्पूर्ण जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया विज्ञापन देखे.
नोट- TNMRB रोजगार सुचना सरकारी नौकरी कि जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है सरकारी नौकरी कि जानकारी से संबंधित जानकारी के लिए जारी किया हुआ विज्ञापन देखे विज्ञापन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर या विज्ञापन पर क्लिक करे l
ऑनलाइन आवेदन के लिए - यहाँ क्लिक करे
पोस्ट 1 - पोस्ट 2 - पोस्ट 2
0 comments:
Post a Comment